HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कलयुगी बाप ने अपने पांच साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, नीचे खड़े लोगो ने गोद में लेकर बचाई जान

कलयुगी बाप ने अपने पांच साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, नीचे खड़े लोगो ने गोद में लेकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने पांच साल के बेटे को सेंकड फ्लोर से नीचे फेंक दिया। इस दौरान नीचे खड़े शख्स ने बच्चे को गोद में लेकर उसकी जान बचा ली। लोगो ने बच्चे के पिता को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने पांच साल के बेटे को सेंकड फ्लोर से नीचे फेंक दिया। इस दौरान नीचे खड़े शख्स ने बच्चे को गोद में लेकर उसकी जान बचा ली। लोगो ने बच्चे के पिता को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।

पढ़ें :- Viral video: अनोखा प्रदर्शन, GST ऑफिस में अधिकारियों के सामने सारे कपड़े उतार कर बोला व्यापारी-" पैसे नहीं है..जेल भेज दो...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना गौरी बाजार के सोपरी निवासी विनय प्रसाद के पांच साल के बेटे लक्की को हर्निया की शिकायत थी। इसकी वजह से लक्की की मां अंजू देवी ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में दिखाया तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा। जिसके चलते बच्चे को चार सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बच्चा सेकेंड फ्लोर के सर्जिकल वार्ड में भर्ती था। इस दौरान उसका पिता विनय प्रसाद जो कि नशे का आदि है उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते गुस्से में उसने बच्चे को पेशाब कराने के बहाने खिड़की के पास ले गया और दोनो हाथ पकड़ कर लटका दिया।

बच्चे की चीख पुकार सुनकर नीचे खड़े लोग उससे बच्चे को न फेंकने की विनती करने लगे। पत्नी भी गिड़गिड़ाने लगी। लेकिन बच्चे के पिता ने उसे फेंक दिया।नीचे खड़े लोगो ने उसे गोद में पकड़ लिया। आनन फानन में बच्चे को इमरजेंसी में ले जाया गया। लोगो ने उसके पिता को पकड़ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...