HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanwar Yatra : मुरादाबाद में रात आठ बजे से हाईवे पर नहीं चलेंगे वाहन, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं

Kanwar Yatra : मुरादाबाद में रात आठ बजे से हाईवे पर नहीं चलेंगे वाहन, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं

यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर सोमवार रात आठ बजे से दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर जीरो ट्रैफिक (Zero Traffic) लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी। हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर सोमवार रात आठ बजे से दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर जीरो ट्रैफिक (Zero Traffic) लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी। हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा। इस दौरान केवल कांवड़ियों के जत्थे और उनके वाहन को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी।

पढ़ें :- कूड़ा निस्तारण कंपनी इकोस्तान का कारनामा, अधिकारियों की मदद से कुछ वर्षों में ही बिना काम किए लूटा सरकारी खजाना

इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार (SP Traffic Subhash Chandra Gangwar) ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे।

यह वाहन इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मेरठ जाने के लिए वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे से बुधवार रात की शाम पांच बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया जाएगा।

इन मार्ग  से गुजारे जाएंगे वाहन

अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगी और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार आने जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

पढ़ें :- Video-ग्रेटर नोएडा में कूलर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, बचाव-राहत कार्य जारी

बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली की तरफ जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-9 से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मी तैनात ,कंट्रोल रूम भी बनाया 

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को देखते हुए नागफनी थाना क्षेत्र के चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मझोला क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, नया मुरादाबाद महाकालेश्वर मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...