1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Karun Nair Century: इंग्लैंड में करुण नायर ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर धोया, दोहरे शतक के बेहद करीब

Karun Nair Century: इंग्लैंड में करुण नायर ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर धोया, दोहरे शतक के बेहद करीब

Karun Nair Century: बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले स्टार बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला अब इंग्लैंड में भी आग उगल रहा है। इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया-ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच के दिन नायर 186 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे। वहीं, स्टंप्स की घोषणा तक इंडिया-ए का स्कोर 409/3 रहा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Karun Nair Century: बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले स्टार बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला अब इंग्लैंड में भी आग उगल रहा है। इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया-ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच के दिन नायर 186 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे। वहीं, स्टंप्स की घोषणा तक इंडिया-ए का स्कोर 409/3 रहा।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

दरअसल, 20 जून से भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया-ए टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसका पहला मैच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्रांउड पर 30 मई से खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड लॉयन्स के कप्तान जेम्स रेव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका फैसला भारी पड़ता दिखा। पहले दिन इंडिया-ए बल्लेबाजों ने मेजबान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

मैच के पहले दिन इंडिया-ए को पहला झटका छठे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन महज 8 रनों के निजी स्कोर पर एडवर्क जैक का शिकार बने। इसके बाद 51 रनों पर दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल (24 रन) के रूप में गिरा। फिर सरफराज खान और करुण नायर ने जबरदस्त पार्टनरशिप करके टीम को संभाला। लेकिन, सरफराज खान शतक से चूक गए और 92 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 232/3 था।

सरफराज के आउट होने के बाद करुण नायर और ध्रुव जुरेल ने मिलकर टीम के स्कोर 403 तक पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 177 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। नायर 186 (246 गेंद, 24 चौके और 1 सिक्स) और जुरेल 82 रनों (104 गेंद, 9 चौके और एक सिक्स) पर नाबाद लौटे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!

इंग्लैंड लॉयन्स XI: टॉम हेन्स, बेन मैकिन्नी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), डैन मूसली, रेहान अहमद, ज़मान अख्तर, एडवर्ड जैक, जोश हल, अजीत डेल।

इंडिया-ए XI: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...