1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पायलट समेत छह लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पायलट समेत छह लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों (पायलट व 6 यात्री) के मारे जाने की खबर है। मृतकों में 23 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों (पायलट व 6 यात्री) के मारे जाने की खबर है। मृतकों में 23 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा का जायजा: डीआईजी ने जवानों व ग्रामीणों से किया संवाद

हादसे को लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।’

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।’

सीएम ने दिये सख्त निर्देश

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद उत्तराखंड सीएम ऑफिस ने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड हेलीकॉप्टर हाल ही में राज्य में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में हेली सेवाओं के संचालन के लिए एक सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें उड़ान से पहले हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूरी जांच और मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो हेली संचालन के सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा के बाद एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...