1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Helicopter Crash : पायलट राजवीर सिंह चौहान के निधन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताया दुख, जुड़वां बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Kedarnath Helicopter Crash : पायलट राजवीर सिंह चौहान के निधन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताया दुख, जुड़वां बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

केदारनाथ (Kedarnath) के समीप गौरीकुंड इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में पायलट राजवीर सिंह चौहान (Pilot Rajveer Singh Chauhan) की मौत हो गई है। इससे उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। जयपुर निवासी राजवीर सिंह चौहान (Rajveer Singh Chauhan) की पत्नी दीपिका भी सेना में कार्यरत हैं। हादसे के कुछ ही महीने पहले चौहान दंपति के घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। केदारनाथ (Kedarnath) के समीप गौरीकुंड इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में पायलट राजवीर सिंह चौहान (Pilot Rajveer Singh Chauhan) की मौत हो गई है। इससे उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। जयपुर निवासी राजवीर सिंह चौहान (Rajveer Singh Chauhan) की पत्नी दीपिका भी सेना में कार्यरत हैं। हादसे के कुछ ही महीने पहले चौहान दंपति के घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में मोदी-पुतिन की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

राजवीर सिंह चौहान (Rajveer Singh Chauhan) ने देश की सेवा में 14 साल भारतीय सेना में सेवाएं दी थीं। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कुछ माह पूर्व ही आर्यन एविएशन कंपनी में बतौर पायलट नई पारी शुरू की थी। उनका पैतृक गांव दौसा जिले के महुआ के पास स्थित है। हादसे की खबर मिलते ही चौहान परिवार के घर पर सेना और पुलिस के अधिकारी, जवान व रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं। गांव में शोक की लहर है।

परिवार के लिए यह हादसा और भी ज्यादा दर्दनाक है, क्योंकि महज चार माह पहले ही राजवीर की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। राजवीर की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल क्रैश के कारणों की जांच की जा रही है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore) ने इस दुखद हादसे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा है कि केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान (Rajveer Singh Chauhan) का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...