1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Helicopter Crash : हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद राख में हुआ तब्दील, ये है मृतकों की लिस्ट

Kedarnath Helicopter Crash : हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद राख में हुआ तब्दील, ये है मृतकों की लिस्ट

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र (Gaurikund Area) में रविवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ रूट पर श्री केदारनाथ धाम (Shri Kedarnath Dham) से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड (Gaurikund)  के पास क्रैश हो गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र (Gaurikund Area) में रविवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ रूट पर श्री केदारनाथ धाम (Shri Kedarnath Dham) से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड (Gaurikund)  के पास क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर (Helicopter) में कुल सात लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) टीमें भी पहुंच गई हैं। अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में एक दंपती और उनकी 23 महीने की बच्ची भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। जबकि दो लोग स्थानीय भी बताए जा रहे हैं। विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह से जल गए।

हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे (Helicopter Nodal Officer Rahul Chaubey) और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार (District Disaster Management Officer Nandan Singh Rajwar) ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड (Gaurikund) के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी थी।

ये है मृतकों की लिस्ट

1. विक्रम सिंह रावत(46) निवासी ग्राम रांसी, तहसील ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

2. विनोद देवी(66) निवासी हाउस नंबर. 429, सिविल लाइन 2, बिजनोरराम बैग कॉलोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

3. तुष्टी सिंह(19) निवासी हाउस नंबर 429, सिविल लाइन 2, बिजनोरराम बैग कॉलोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

4. राजुकुमार सुरेश जायसवाल(41) निवासी वाणी नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।

5.शारदा राजकुमार जायसवा (35) निवासी वाणी नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।

6. काशी (23 महीने की बच्ची) निवासी, वाणी नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

7. कैप. राजीव, रेसि. राजस्थान. (आर्यन अवेशन)

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, गुप्तकाशी के लिए केदारनाथ से उड़ान भर रहा आर्यन एविएशन बेल 407 हेलीकॉप्टर VT-BKA दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। हेलीकॉप्टर ने सुबह 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एहतियात के तौर पर, DGCA ने पहले ही चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की आवृत्ति कम कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। ऑपरेशन की समीक्षा की जा रही है। AAIB दुर्घटना की जांच करेगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका ने बताया कि “आज सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर कहीं नहीं मिल रहा है और कुछ देर बाद पता चला कि गौरीकुंड के पास वह क्रैश हो गया है। बचाव अभियान जारी है। सीईओ सोनिका (CEO Sonika) ने कहा कि घाटी में मौसम की स्थिति को देखते हुए सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...