HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ के ‘खैर’ वाले कह रहे हैं, इस बार भाजपा की ख़ैर नहीं : अखिलेश यादव

अलीगढ़ के ‘खैर’ वाले कह रहे हैं, इस बार भाजपा की ख़ैर नहीं : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। उपचुनाव को लेकर भाजपा ओर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। उपचुनाव को लेकर भाजपा ओर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अलीगढ़ के ‘खैर’ वाले कह रहे हैं, इस बार भाजपा की ख़ैर नहीं…

पढ़ें :- दिल्ली में 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिले केजरीवाल को बनाएं सीएम, नहीं तो बीजेपी के 'लंबे बिजली कट और महंगी बिजली' को रहें तैयार : आतिशी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भाजपा जिस तरह से संविधान को बदलने की बात कहकर ‘आरक्षण’ को अप्रत्यक्ष रूप से नकारती है, उसी तरह से समाज-विभाजन की बात कहकर ‘जातीय जनगणना’ को नकारती है। जन-विरोधी भाजपा ऐसी बातें सीधे कहने की बजाय अपने दशमुखियों से करवाती है और जब जन-विरोध बढ़ता है तो बेशर्मी से वापस लेने की बात भी करती है और मोहरे बने बेचारों से पल्ला झाड़ लेती है। ऐसे में वो बेचारे, जनता का आक्रोश झेलने के लिए मुंह ताकते रह जाते हैं बेसहारे। भाजपा अपनों की ही सगी नहीं है, जनता की क्या होगी। अलीगढ़ के ‘खैर’ वाले कह रहे हैं, इस बार भाजपा की ख़ैर नहीं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा-ऐसे बयान के लिए मांगे सार्वजनिक रूप से क्षमा

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उसमें कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझावां, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ विधानसभा सीट शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...