HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Khel Ratna Awards : ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए मनु भाकर की उपेक्षा की खबर, खेल मंत्रालय ने कहा अभी नाम फाइनल नहीं

Khel Ratna Awards : ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए मनु भाकर की उपेक्षा की खबर, खेल मंत्रालय ने कहा अभी नाम फाइनल नहीं

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) की इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार (Dhyanchand Khel Ratna Award) के लिए उपेक्षा किये जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के एक शीर्ष सूत्र ने दावा किया कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) की इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार (Dhyanchand Khel Ratna Award) के लिए उपेक्षा किये जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के एक शीर्ष सूत्र ने दावा किया कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं। एक सप्ताह में पुरस्कारों का खुलासा होने पर उसका नाम सूची में होगा। अगस्त में पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में मनु एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई जब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

पढ़ें :- National Sports Awards 2024 : मनु भाकर-गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान

मनु के परिवार ने कहा कि उन्होंने पुरस्कार के लिए आवेदन भरा था। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है। खेलमंत्री मनसुख मांडविया (Sports Minister Mansukh Mandaviya)एक या दो दिन में अनुशंसा पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सेवानिवृत जज वी रामासुब्रमम (Retired Judge V Ramasubramaniam) की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Former captain Rani Rampal) समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं।

मंत्रालय के नियमों के तहत खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है। चयन समिति उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। मंत्रालय ने दावा किया कि मनु ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन उनके पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि उसने आवेदन किया है। उन्होंने कहा,कि भारत में ओलंपिक खेलों की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि दो ओलंपिक पदक जीतने के बावजूद मनु की खेलरत्न पुरस्कार (Khel Ratna Awards) के लिये उपेक्षा की गई । देश के लिये खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा जब सम्मान के लिये हाथ फैलाने पड़ें । वह पिछले दो तीन साल से लगातार सारे पुरस्कारों के लिये आवेदन कर रही है और मैं इसका गवाह हूं । इसमें खेलरत्न, पद्मभी और पद्मभूषण सम्मान शामिल है।

समझा जाता है कि समिति ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Indian Hockey Team Captain Harmanpreet Singh) और पैरालम्पिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार (Para athlete Praveen Kumar) के नामों की सिफारिश खेलरत्न के लिए की है। इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की भी सिफारिश की गई है।

पढ़ें :- Khel Ratna Awards : मनु भाकर के पिता ने जताई साजिश की आशंका, कहा-पुरस्कारों पर अब फैसला देश के हाथों में
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...