किआ कार्निवल फिर एक बार भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। यह भारतीय बाजार के लिए MPV की नई पीढ़ी होगी और पिछले मॉडल के बंद होने के एक साल से अधिक समय बाद आएगी।
Kia Carnival New-Gen Model : किआ कार्निवल फिर एक बार भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। यह भारतीय बाजार के लिए MPV की नई पीढ़ी होगी और पिछले मॉडल के बंद होने के एक साल से अधिक समय बाद आएगी। कंपनी ने कार्निवल के न्यू जेनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट अनाउंट कर दी है। कंपनी इस कार के लिए 16 सितंबर से ही बुकिंग लेना शुरू कर देगी। केवल दो लाख रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ ही ये गाड़ी आपके लिए बुक हो सकती है। कंपनी कार्निवल के न्यू जेनरेशन मॉडल को 2 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने जा रही है।
किआ कर्निवल में 12-स्पीकर का साउंड सिस्टम दिया जा रहा है। गाड़ी में पैनरोमिक कर्व्ड डिस्प्ले जी जाएगी, जिसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा और 12.3-इंच का ही डिजिटल कंसोल भी दिया जाएगा। गाड़ी में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 23 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS भी लगाकर दिया जा रहा है।
इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन ही दिया जाएगा। यह इंजन 191bhp/441Nm जनरेट करता है और इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये नई कार्निवल दुनियाभर में 3.5-लीटर V6 और 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ मौजूद है। इसकी कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे यह मौजूदा मॉडल की कीमत से ज़्यादा हो जाएगी।
साल 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.95 लाख रुपये थी। वहीं अब ये नया मॉडल करीब 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है।