1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Seltos diesel : किआ सेल्टोस के डीजल-मैनुअल वेरिएंट लॉन्च , जानें कीमत और खासियत

Kia Seltos diesel : किआ सेल्टोस के डीजल-मैनुअल वेरिएंट लॉन्च , जानें कीमत और खासियत

कार निर्माता किआ मोटर्स ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेक लाइन ग्रेड में 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia Seltos diesel : कार निर्माता किआ मोटर्स ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेक लाइन ग्रेड में 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे। कोरियाई कंपनी ने पिछले साल जुलाई में फेसलिफ्टेड सेल्टोस नए लुक और अपडेटेड फीचर के साथ उतारा था।

पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?

खासियत
किआ इंडिया ने मैनुअल गियरबॉक्स से लैस सेल्टोस डीजल लॉन्च किया है। 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, 6-स्पीड मैनुअल वाला यह मॉडल हाल ही में ताज़ा सेल्टोस लाइन-अप में शामिल होता है। नए डीजल-मैनुअल विकल्प के साथ, सेल्टोस अब चयनित इंजन के आधार पर मैनुअल, आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक (आईवीटी) और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

सेल्टोस डीजल-एमटी की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है। सेल्टोस जीटी लाइन, एक्स-लाइन में डीजल-एमटी विकल्प नहीं मिलता है
क्रेटा डीजल-एमटी की कीमत 12.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

अपडेटेड फीचर
पैनोरमिक सनरूफ, एक ADAS , छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, दो 10.25-इंच स्क्रीन और एक बोस-ट्यून 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी, बोले- अब यूपी अपनी क्षमताओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश बना, ईवी प्लांट का किया उद्घाटन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...