HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Kirti Sanon beautiful skin secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन जैसी खूबसूरत और ग्लोईंग स्किन के लिए फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन

Kirti Sanon beautiful skin secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन जैसी खूबसूरत और ग्लोईंग स्किन के लिए फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की खूबसूरती के दीवानों की कमी नहीं है उनकी ग्लोईंग स्किन उनके फैंस को दीवाना बनाती है। अगर आप भी उनकी तरह ग्लोईंग स्किन चाहती है तो इन मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन को फॉलो कर सकती हैं। कीर्ति की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लोईंग और हाइड्रेटिंग नजर आती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kirti Sanon beautiful skin secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की खूबसूरती के दीवानों की कमी नहीं है उनकी ग्लोईंग स्किन उनके फैंस को दीवाना बनाती है। अगर आप भी उनकी तरह ग्लोईंग स्किन चाहती है तो इन मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन को फॉलो कर सकती हैं। कीर्ति की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लोईंग और हाइड्रेटिंग नजर आती है।

पढ़ें :- सर्दियों में वैसलीन इन हैक्स को फॉलो करके आप भी रह जाएंगी हैरान, जरुर करें ट्राई

इसके लिए वो चेहरे और हाथों को अच्छी तरह से साफ करती है। ताकि गंदगी स्किन तक न पहुंचे। इसके बाद सबसे पहला काम वो आइस डकिंग करती है। इसके लिए एक कटोरे में बर्फ लें और कुछ देर के लिए चेहरा डुबोएं।

इससे पोर्स क्लीन होते है और स्किन पर जमी गंदगी निकालती है। साथ ही एक्स्ट्रा तेल साफ होता है। साथ ही कीर्ति पीरियड्स आने के समय डिटॉक्स मास्क लगाती है। इसे वीक में दो बार अप्लाई करती है। ओट्स और हनी मास्क बेहद हाइड्रेटिंग होता है आप इसे भी ट्राई कर सकती है।स्किन को डिटॉक्स करता है।

इसके अलावा कीर्ति चेहरे के साथ साथ अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखती है। इसके लिए ग्रीन टी और कॉफी को आपस में मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे हटाकर आंखो की मसाज करें। फिर पंद्रह मिनट के बाद कॉटन के कपड़े से क्लीन कर लें।

कृति घर के बने टोनर का इस्तेमाल करती है। जिसे बनाने के लिए ग्लिसरीन और रोज वॉटर टोनर का इस्तेमाल करती हैं। ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट करता है, और स्किन में मॉइश्चर लॉक कर देता है। इसके अलावा इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो त्वचा को कई महत्वपूर्ण फायदे प्रदान करते है।

पढ़ें :- Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के बाद होने लगती है दर्द और जलन या दाने, तो फॉलो करें ये टिप्स

इसके बाद कीर्ति स्किन पर सीरम अप्लाई करती है। इसके बाद कीर्ति मॉइस्चराइजिंग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती है।आखिर में वो होठों को सॉफ्ट और शाईनी बनाए रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...