1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen Tips: बारिश के मौसम में हरे पत्ते वाली सब्जियों को काटने से पहले फॉलों करें ये ट्रिक

Kitchen Tips: बारिश के मौसम में हरे पत्ते वाली सब्जियों को काटने से पहले फॉलों करें ये ट्रिक

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसे फॉलों करके हरे पत्ते वाली और अन्य हरी सब्जियों में कीड़े मकौड़ों को साफ करके खाने के लायक बना सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बारिश का मौसम है हरे साग और सब्जियों में कीड़े लगने की समस्या भी बेहद आम है। ऐसे में हरे पत्ते वाली और हरी सब्जियों को खास ध्यान देने की जरुरत होती है। सब्जियों को बाजार से लाकर बिना धुले घर के फ्रिज में रखे।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई

इसको इस्तेमाल करने से पहले भी अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसे फॉलों करके हरे पत्ते वाली और अन्य हरी सब्जियों में कीड़े मकौड़ों को साफ करके खाने के लायक बना सकती है।

Clean green leafy vegetables in this way before cutting

फूल गोभी या ब्रोकली जैसी सब्जियों में कीड़े फूल के अंदर छिपे होते है। जो कई बार नजर नही आते है। ऐसे में गर्म पानी में नमक मिलाकर इसमें फूलगोभी और ब्रोकली जैसी सब्जियों को थोड़ी देर के लिए भिगो देना चहिए। नमक के पानी से इन सब्जियों में छिपे कीड़े मर जाते है।

Clean green leafy vegetables in this way before cutting

पढ़ें :- kitchen tips: खाना पकाते समय आप तो नहीं करती हैं ये गलतियां, इन टिप्स को फॉलो करके बचाएं खाने जरुरी पोषण तत्व

पालक, नारी का साग, सोया मेथी या अन्य पत्ते वाली सब्जियों को वैसे तो बारिश के मौसम में नहीं खाना चाहिए। अगर खाना ही है तो पालक, लैटेस लीव, या फिर मेथी चौराई को खाने के लिए पानी को गर्म करके इसमें नमक और हल्दी मिलाकर धुले। फिर इन सब्जियों को पकाये।

Clean green leafy vegetables in this way before cutting

भिंडी,कद्दू, बैंगन जैसी सब्जियां जिनके छिलके नहीं छिले जाते है उन्हें फिटकरी के पानी में करीब आधे घंटे के लिए भिगो कर रखना चाहिए। फिर इसे साफ पानी से धोकर पकाएं। फिटकरी के पानी से ऊपरी लेयर पर लगे कीड़े मकौड़े मर जाते है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...