HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. KL Rahul: सेंचुरियन में छाए केएल राहुल, अपना शतक किया पूरा, भारतीय टीम 245 के स्कोर पर ऑल आउट

KL Rahul: सेंचुरियन में छाए केएल राहुल, अपना शतक किया पूरा, भारतीय टीम 245 के स्कोर पर ऑल आउट

KL Rahul scored a centurion century: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के संकट मोचक साबित हुए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

KL Rahul scored a Century in Centurion: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के संकट मोचक साबित हुए हैं।

पढ़ें :- WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार से भारत को लगा बड़ा झटका, पॉइंट टेबल में कई देशों से पिछड़ा

दरअसल, मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहा। कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, लेकिन केएल राहुल दूसरे दिन तक मैदान पर डटे रहे। इस दौरान राहुल ने पुच्छल्ले बल्लेबाजों के साथ-साथ छोटी साझेदारी की और टीम के स्कोर को 245 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान राहुल ने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 101 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली।

भारत के विकेटों का पतन

13-1 (4.6 ओवर)- रोहित शर्मा 5 रन

23-2 (9.4 ओवर)- यशस्वी जयसवाल 17 रन

पढ़ें :- Dean Elgar: भारत के खिलाफ जमकर बोलता है डीन एल्गर का बल्ला, सबसे ज्यादा रन और इतनी बार रहे हैं नॉट-आउट

24-3 (11.1 ओवर)- शुबमन गिल 2 रन

92-4 (26.6 ओवर)- श्रेयस अय्यर 31 रन

107-5 (30.6 ओवर)- विराट कोहली 38 रन

121-6 (34.6 ओवर)- रविचंद्रन अश्विन 8 रन

164-7 (46.2 ओवर)- शार्दुल ठाकुर 24 रन

पढ़ें :- IND vs SA 1st Test: केएल राहुल की क्लास ने सबको किया कायल, गदगद हुए दिग्गज क्रिकेटर

191-8 (54.3 ओवर)- जसप्रीत बुमराह 1 रन

238-9 (65.1 ओवर)- मोहम्मद सिराज 5 रन

245-10 ( 67.4 ओवर)- केएल राहुल 101 रन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...