एमटीवी का शो 'कैसी ये यारियां' काफी पॉपुलर था. इस शो में क्रिसैन बैरेटो (Krissann Barretto) भी नजर आई थीं. क्रिसैन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. क्रिसैन बैरोट (Krissann Barretto) ने अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी (Boyfriend Nathan Karamchandani) संग शादी रचा ली है.
Krissann Barretto-Nathan Karamchandani Wedding: एमटीवी का शो ‘कैसी ये यारियां’ काफी पॉपुलर था. इस शो में क्रिसैन बैरेटो (Krissann Barretto) भी नजर आई थीं. क्रिसैन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. क्रिसैन बैरोट (Krissann Barretto) ने अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी (Boyfriend Nathan Karamchandani) संग शादी रचा ली है.
आपको बता दें, एक्ट्रेस ने दो रीति रिवाजो के साथ नाथन को अपना हमसफर बनाया है, इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.टीवी एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो (Krissann Barretto) ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों के साथ बॉयफ्रेंड नाथन के साथ शादी रचाई है.
एक्ट्रेस की शादी के तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, अपनी शादी में क्रिसैन काफी खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं. क्रिसैन (Krissann Barretto) ने 22 अप्रैल को बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी मेें उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- PATTUDALA Trailer OUT: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ट्रेलर रिलीज, त्रिशा बतौर हीरोइन के रूप में आएंगी नजर
क्रिसैन ने मंडप में ही अपने दूल्हे राजा नाथन के साथ लिपलॉक कर अपनी मोमेंट को और स्पेशल बनाया. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए सूर्ख लाल रंग का जोड़ा चुना जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं दूल्हे राजा भी व्हाइट शेरवानी में खूब जचे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण क्या 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह होगा रद्द?
इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी की थी, जो गोल्डन कलर में उनके लहंगे के साथ कॉन्ट्रास की गई थी.लॉन्ग नेकलेस, माथा पट्टी और डार्क लिप्स में एक्ट्रेस सचमुच बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि क्रिसैन ने हिंदू रीति रिवाजों के अलावा क्रिश्चेन वेडिंग भी की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
View this post on Instagram
क्रिश्चयन वेडिंग के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट गाउन पहना था वहीं नाथन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखे. इस लुक में भी एक्ट्रेस किसी परी से कम नहीं लग रही थी.बता दें कि क्रिसैन ‘कैसी ये यारियां’ के अलावा ‘ऐस ऑफ स्पेस’ ‘ससुराल सिमर का’ ‘लाल इश्क’ और ‘इश्कबाज’ में नजर आ चुकी हैं.