1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Lakme Fashion Week: बैगी डेनिम जंपसूट में Shehnaaz Gill ने रैंप पर बिखेरा जलवा, रैंप वॉक को लेकर कहा- मुझे आज..

Lakme Fashion Week: बैगी डेनिम जंपसूट में Shehnaaz Gill ने रैंप पर बिखेरा जलवा, रैंप वॉक को लेकर कहा- मुझे आज..

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक (lfw) में रैंप पर अपने जलवे दिखाये। इवेंट में एक्टर अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) ने भी हिस्सा लिया। इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से किया जा रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक (lfw) में रैंप पर अपने जलवे दिखाये। इवेंट में एक्टर अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) ने भी हिस्सा लिया। इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से किया जा रहा है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

रैंप पर दीक्षा खन्ना (Diksha Khanna) द्वारा डिजाइन किये गये बैगी डेनिम जंपसूट में शहनाज गिल की अदाओं का जादू देखने को मिला। डिजाइनर ने एक्ट्रेस से कहा कि उनकी सुंदरता निखरकर बाहर आ रही है। रैंप वॉक के बारे में शहनाज ने कहा, ”मुझे आज वॉक करना बहुत पसंद आया। यह बहुत कूल क्लेक्शन है। मुझे चुनने के लिए धन्यवाद।”


उन्होंने अपने कपड़ों को ‘यो ब्रो वाली वाइब’ बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे “मैं अभी एयरपोर्ट चली जाऊँ। अभिमन्यु ने निर्मोहा के लिए शो की शुरुआत की। अदिति शो स्टॉपर थीं। गहरे बैंगनी रंग के कपड़े पहने और हल्की सी चमक के साथ पूरी तरह रॉयल्टी की तरह लग रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SantaBanta (@thesantabanta)

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...