राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामचंद्र पूर्वे (National Election Officer Dr. Ramchandra Purve) एवं सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन (Assistant National Election Officer Chittaranjan Gagan) को लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र सौंपा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा सांसद व बेटी मीसा भारती, राजद बिहार अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, अब्दुलबारी सिद्धीकी आदि लोग मौजूद रहे। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का निर्विरोध निर्वाचन तय है। पार्टी संविधान के अनुसार, उसकी औपचारिकता मात्र पूरी करनी है, क्योंकि कोई दूसरा दावेदार ही नहीं है। सांगठनिक सत्र 2025-28 के लिए राजद के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस चरण में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होना है। इसके लिए सोमवार को लालू ने नामांकन किया।
राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन-पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित है। उसी दिन अपराह्न चार बजे प्रत्याशियों के नाम प्रकाशित कर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामचन्द्र पूर्वे व राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। कैंप कार्यालय पार्टी के प्रदेश कार्यालय के परिसर में अवस्थित है।