Samsung Galaxy A-series Launch Date : सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए नई Galaxy A-series में फोन लाने को लेकर जानकारी दी है। नई सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन इसी महीने मार्च में लॉन्च होंगे। सैमसंग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ किया है कि फोन Samsung Galaxy A-series में नए फोन 11 मार्च को ला रही है।
Samsung Galaxy A-series Launch Date : सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए नई Galaxy A-series में फोन लाने को लेकर जानकारी दी है। नई सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन इसी महीने मार्च में लॉन्च होंगे। सैमसंग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ किया है कि फोन Samsung Galaxy A-series में नए फोन 11 मार्च को ला रही है।
सैमसंग के नए डिवाइस को लेकर टीजर भारत में सैमसंग शॉप ऐप पर नजर आया है। टीजर इमेज Galaxy A55 के लीक रेंडर जैसा नजर आया है। हालांकि, इस सीरीज में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स को लेकर अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि Galaxy A-series में Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 की संभावित खूबियों की बात करें तो इस फोन को कंपनी सुपर एमोलेड डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश कर सकती है। इसको Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। इस फोन में 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज मिल सकता है।
फोन को कंपनी OIS के साथ 50MP मेन कैमरा और12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ला सकती है और 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह फोन 5,000mAh बैटरी और 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस फोन के Android 14 बेस्ट One UI 6.0 अपडेट के साथ एंट्री करने की उम्मीद है।