Bishan Singh Bedi Pass-Away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेदी के निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका करियर 13 साल लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की कई जीत में अहम भूमिका निभाई।
Bishan Singh Bedi Pass-Away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेदी के निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका करियर 13 साल लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की कई जीत में अहम भूमिका निभाई।
पंजाब के अमृतसर में 25 सितंबर 1946 को जन्में बिशन सिंह बेदी ने भारतीय टीम के लिए साल 1966 से 1979 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान बेदी 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की। 1970 के दशक में रही मशहूर भारतीय टीम के स्पिन चौकड़ी का वह हिस्सा भी थे। जिसमें उनके अलावा प्रसन्ना, चंद्रशेखर और वेंकट राघवन थे। बेदी ने 12 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडेन गार्डेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट 16 अगस्त 1979 को इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेला। बेदी ने 67 टेस्ट मैच में 28.71 की औसत के साथ 266 विकेट झटके। जबकि टेस्ट मैंचों में बेस्ट बॉलिंग फिगर 98 रन देकर 7 विकेट रहा और उन्होंने टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 1 बार किया।
वनडे इंटरनेशनल में बिशन सिंह बेदी ने अपना डेब्यू 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ हैडिंग्ले में किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबले 16 जून 1979 को ओल्ड ट्रेफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने 10 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 7 विकेट अपने नाम किया। इस फॉर्मेट में बिशन सिंह बेदी की एवरेज 48.57 रही, जबकि इकॉनमी 3.54 रही।
माइटी वेस्टइंडीज को दी थी मात
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में ताकतवर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में रिकॉर्ड 406 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। वहीं, इसके बाद बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज जीती। उन्होंने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था।