Phase 6 Voting Update: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जिसमें छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा सामने आ चुका है, जिसमें पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोट पड़े हैं।
Phase 6 Voting Update: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जिसमें छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा सामने आ चुका है, जिसमें पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोट पड़े हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, छठवें चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग हुई है। जिसमें बिहार में 45.21 प्रतिशत, हरियाणा में 46.26 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 44.41 प्रतिशत, झारखंड में 54.34 प्रतिशत, दिल्ली में 44.58 प्रतिशत, ओडिशा में 48.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 43.95 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बता दें कि छठवें चरण में दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है।