आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली और काम के दबाव के बीच मिलने वाला ब्रेक सुकून भरी ट्रिप की डिमांड करता है।
गुवाहाटी
ये शहर खूबसूरत ब्रह्मपुत्र नदी के किनारों और असम में कामाख्या पहाड़ियों की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बसा है। यहां कई घूमने की जगहें हैं, जैसे मंदिर, नदी किनारे रेस्टोरेंट, सनसेट बोट राइड और असली असमी खाना। जनवरी का हल्का मौसम इन जगहों पर घूमने को और भी बेहतर बना देता है।
जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश
जीरो वैली की शांत पहाड़ियों और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान इसे उन यात्रियों के लिए खास बनाती है जो सुकून और परंपराओं दोनों को महत्व देते हैं। इस घाटी की हरियाली के बीच हरे-भरे खेत, देवदार के जंगल और पारंपरिक जीवनशैली साफ दिखाई देती है। सर्दियों का मौसम यहां घूमने के लिए बेहतरीन रहता है। हल्की ठंड के बीच हाइकिंग करना और गांवों की सैर करना एक अलग ही अनुभव देता है।