टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की थाली से टमाटर नदारद हो गया है। जैसे ही झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहे टमाटर से भरा ट्रक पलटने की खबर इलाके में फैली तो बटोरने के लिए लूट मच गई।
loot for free tomatoes टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की थाली से टमाटर नदारद हो गया है। जैसे ही झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहे टमाटर से भरा ट्रक पलटने की खबर इलाके में फैली तो बटोरने के लिए लूट मच गई। सौ रुपए किलो मिल रहे टमाटर की सुरक्षा में रातभर पुलिस घेराबंदी करके पहरा देती रही। टमाटर की सुरक्षा में तैनात पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु से आ रहे इस ट्रक में लगभग 18 टन टमाटर लदा हुआ था। इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति चलाकर बेंगलुरु से लेकर ट्रक दिल्ली जा रहा था। ट्रक जैसे ही रात लगभग दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा।
#ViralVideos झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहे टमाटर से भरा ट्रक पलट गया, बटोरने के लिए लूट मच गई,पुलिस को रातभर पहरा देना पड़ा। pic.twitter.com/Pff1Tur870
— princy sahu (@princysahujst7) October 18, 2024
तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरी सड़क पर बिखर गया। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी, जिसे हॉस्पिटल भिजवाया गया। वहीं, टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गयी और टमाटर को सुरक्षा में ले लिया।
देर रात तक पुलिस टमाटर की सुरक्षा में डेरा डाले रही। ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया, ‘वह बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। टमाटर से भरे ट्रक के अचानक सामने गाय आ गई। जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हेल्पर को मामूली चोट आई है। महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई। इस टमाटर को हम अनंतापुर बैंगलोर से लेकर आ रहे थे।