1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video of looting free tomatoes: टमाटर से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए मच गई लूट, सुरक्षा में रातभर पहरा देती रही पुलिस

Video of looting free tomatoes: टमाटर से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए मच गई लूट, सुरक्षा में रातभर पहरा देती रही पुलिस

टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की थाली से टमाटर नदारद हो गया है। जैसे ही झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहे टमाटर से भरा ट्रक पलटने की खबर इलाके में फैली तो बटोरने के लिए लूट मच गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 loot for free tomatoes टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की थाली से टमाटर नदारद हो गया है। जैसे ही झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहे टमाटर से भरा ट्रक पलटने की खबर इलाके में फैली तो बटोरने के लिए लूट मच गई। सौ रुपए किलो मिल रहे टमाटर की सुरक्षा में रातभर पुलिस घेराबंदी करके पहरा देती रही। टमाटर की सुरक्षा में तैनात पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- VIDEO: ऋतिक रोशन ने बेटों संग जमकर किया डांस, तलाक के बाद भी सुजैन खान ने जमकर की तारिफ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु से आ रहे इस ट्रक में लगभग 18 टन टमाटर लदा हुआ था। इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति चलाकर बेंगलुरु से लेकर ट्रक दिल्ली जा रहा था। ट्रक जैसे ही रात लगभग दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा।

पढ़ें :- Merry Christmas 2025 : बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ यूं मनाया क्रिसमस, तमन्ना ने सजाया ट्री,कृति शेट्टी ने क्रिसमस के मौके पर दिए शानदार पोज

तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरी सड़क पर बिखर गया। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी, जिसे हॉस्पिटल भिजवाया गया। वहीं, टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गयी और टमाटर को सुरक्षा में ले लिया।

देर रात तक पुलिस टमाटर की सुरक्षा में डेरा डाले रही। ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया, ‘वह बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। टमाटर से भरे ट्रक के अचानक सामने गाय आ गई। जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हेल्पर को मामूली चोट आई है। महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई। इस टमाटर को हम अनंतापुर बैंगलोर से लेकर आ रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...