अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
demand to arrest Baba Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बयान को लेकर तहरीर दी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह मुस्लिम धर्म गुरुओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्होंने मौलानाओं के साथ ही हिंदू धर्म का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वरधाम ( Bageshwar Dham,) वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने मजार पर चादर चढ़ाने वालों को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इससे हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। क्योंकि मजारों पर सभी धर्मो के लोग जाते हैं।
#bababageshwardham #dhirendrakrishnashastri का बयान #maulaali पर #jafarnaqvibjp #जाफ़र_नक़वी_भाजपा pic.twitter.com/73TsiZb49k
— जाफ़र नक़वी भा०ज०पा० Media Panelist (@naqvijafarhasan) April 5, 2024
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
उन्होंने कहा कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखते है। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्ऱवाई करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने वीडियो जारी करके कहा कि वह हर मजहब का सम्मान करते है। उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा चाहते है।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डीसीपी दुर्गेश कुमार ने मीडिया को बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने वीडियो जारी करके माफी मांग ली है। तहरीर पर जांच की जा रही है।