1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरित कर दिया जाएगा स्वरोजगार

Lucknow News : आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरित कर दिया जाएगा स्वरोजगार

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ पीसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों/परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ पीसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों/परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ में पापकार्न उत्पादन व बिक्री कार्य करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति के इच्छुक लाभार्थीगण/अन्य जाति के परम्परागत कारीगर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित छायाप्रति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा नाम, पिता/पति का नाम व पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर सहित आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 08 कैण्ट रोड, कैसरबाग लखनऊ स्थित कार्यालय में 30 जुलाई, 2023 तक जमा करा सकते है। प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर सत्यापनोपरान्त समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने उतरे राजनाथ सिंह, दाखिल कर दिया नामांकन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...