1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow School closed: लखनऊ में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, ठंड के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

Lucknow School closed: लखनऊ में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, ठंड के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। लखनऊ में भीषण ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने 20 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लॉस कराने की बात कही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow School closed: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। लखनऊ में भीषण ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने 20 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लॉस कराने की बात कही है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

इसके साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कक्षाएं संचालित होती रहेंगी। ठंड को देखते हुए उनके स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि, विद्याथियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध किए जाएं। प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।

स्कूलों के लिए जारी हुए ये निर्देश
. Classes / Practicals / Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर/ खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
. विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।
. जहां सम्भव हो, वहां विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...