HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Madhya Pradesh News: फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसवा से मचा हड़कंप, पांच मजूदरों की मौत

Madhya Pradesh News: फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसवा से मचा हड़कंप, पांच मजूदरों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी है। पांच मजदूरों की मौत की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी है। पांच मजदूरों की मौत की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पढ़ें :- Madhya Pradesh News: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से छह की मौत, सीएम ने बुलाई आपत बैठक और दिए निर्देश, मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद का भी एलान

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये घटना साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ है। हादसे के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से पांच मजदूरों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई।

उधर, इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सभी मृतकों के शव पीएम के लिए भेजे गए हैं। वहीं, फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। फैक्ट्री मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में मौजूद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...