HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान

Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान

यूपी (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार और इसकी दिव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नियुक्त किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार और इसकी दिव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नियुक्त किया है। इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महाकुंभ की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महिमा का प्रचार करेंगे।

पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

महाकुंभ की वैश्विक पहचान को मिलेगा नया आयाम

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक वीडियो संदेश में महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को शब्दों में व्यक्त किया। उन्होंने महाकुंभ को न केवल एक धार्मिक आयोजन बताया। बल्कि इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक भी कहा है। उनके बचपन के अनुभव, जिसमें उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान और पांटून पुल की प्रशंसा की। इस आयोजन की ऐतिहासिकता और व्यक्तिगत महत्व को ज्यादा भी खास बनाते हैं।

वर्ष 2019 में अस्वीकार, अब सहर्ष स्वीकार

2019 के कुंभ मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश उस समय इसे अस्वीकार कर दिया। इस बार महाकुंभ 2025 के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। उनका एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने महाकुंभ की महिमा का वर्णन करते हुए इसे भक्ति, आस्था और मानवता का संगम” बताया है।

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने

महाकुंभ मेला को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में दी मान्यता

महाकुंभ मेला जिसे यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। यह हर 12 वर्षों में लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ मानवता के एक अद्वितीय समागम का प्रतीक है। अमिताभ बच्चन के जुड़ने से महाकुंभ की वैश्विक पहचान को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

सीएम योगी  ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता से महाकुंभ को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलेंगी। महाकुंभ 2025 को एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जुड़ना निश्चित रूप से इस आयोजन को और अधिक भव्य बनाएगा।

पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...