HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maha Kumbh 2025 : जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने छह ब्रह्मचारियों को दंडी संन्यासी की दी दीक्षा

Maha Kumbh 2025 : जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने छह ब्रह्मचारियों को दंडी संन्यासी की दी दीक्षा

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के दौरान उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज (Swami Avimukeshwarananda Maharaj, Shankaracharya of Jyotirmath at Joshimath, Uttarakhand) ने छह ब्रह्मचारियों को दंडी संन्यासी की दीक्षा दी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के दौरान उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज (Swami Avimukeshwarananda Maharaj, Shankaracharya of Jyotirmath at Joshimath, Uttarakhand) ने छह ब्रह्मचारियों को दंडी संन्यासी की दीक्षा दी थी। इनके नाम प्रत्यक्चैतन्यमुकुन्दानन्दगिरि, अप्रमेयशिवसाक्षात्कृतानन्दगिरि, भूताद्युदितानन्दपर्वतः ,  श्रीनिधिरव्ययानन्द सागर, केशवेश्वरानन्दः सरस्वती, असम्भवसम्भवानन्दः सरस्वती हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी का सख्त निर्देश, बोले-महाकुंभ के कारण जिस जिले जाम होगा वहां के अधिकारियों की होगी जवाबदेही

बता दें कि महाकुंभ में ब्रह्मचारियों के अखाड़ों में दीक्षा समारोह होते हैं। आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा के मुताबिक, चतुर्नाम के ब्रह्मचारी इन अखाड़ों में रहते हैं। इन अखाड़ों में चारों वेदों का अध्ययन किया जाता है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : माघ पूर्णिमा स्नान से पहले संगम पर बढ़ी भीड़, नया ट्रैफिक प्लान लागू, 13 तक वाहनों की नो एंट्री

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...