1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई हिन्दी की परीक्षा

महराजगंज:इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई हिन्दी की परीक्षा

महराजगंज में इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई हिन्दी की परीक्षा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट हिन्दी कोर की परीक्षा सोमवार को चार परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 686 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 675 ने परीक्षा दी। जबकि 11 ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन की परीक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। अधिकांश परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

परीक्षा केंद्र विशप एकेडमी महराजगंज पर कुल 161 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 158 ने परीक्षा दी। जबकि तीन ने परीक्षा छोड़ दी। यहां सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल, राशिन स्कूल परतावल, एएसपीएम सुमेरगढ़, दिव्या पब्लिक स्कूल चेहरी व जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा पर्यवेक्षक सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य रहे।

नव जीवन मिशन स्कूल आनंदनगर में तीन विद्यालयों के 256 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें तीन ने परीक्षा छोड़ दी। यहां स्कालर एकेडमी स्कूल आनंदनगर, जीएस नेशनल स्कूल आनंदनगर व एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई। सेक्रेट हार्ट स्कूल निचलौल केंद्र पर मार्डन एकेडमी नौतनवा, सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा और एसकेएसडी स्कूल सिसवा के परीक्षार्थी शामिल रहे। प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। सोमवार को हिन्दी कोर विषय की परीक्षा में पंजीकृत कुल 214 में 209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यहां पांच अनुपस्थित रहे।

मार्डन एकेडमी स्कूल नौतनवा में सोमवार को सीबीएसई इंटर हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में मदर मरियम स्कूल कोल्हुई के 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेश सिन्हा ने बताया कि एक ही स्कूल का सेंटर उनके विद्यालय पर आया था। 55 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन था। सभी परीक्षा के दौरान उपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...