HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:हनुमान सेवा समिति सोनौली के द्वारा निकली बाइक रैली 

MAHARAJGANJ:हनुमान सेवा समिति सोनौली के द्वारा निकली बाइक रैली 

हनुमान सेवा समिति के द्वारा निकली बाइक रैली 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज रविवार को बड़ी संख्या में श्री हनुमान सेवा समिति सोनौली के द्वारा नगर में विशाल बाइक रैली निकाला गया.यह बाइक रैली भारत नेपाल की सीमा के नो मैसलैंड से शुरू हुआ और नगर के टेम्पू स्टैंड होते हुए श्री रामजानकी मंदिर में जाकर सम्पन हुआ.बाइक रैली का उद्देश्य लोगों के बीच भक्ति और हिंदुत्व की भावना को बढ़ाना है.

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ी, वहां मौजूद सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए.

रैली में मुख्य रूप से सुरेश चंद मोदनवाल,नन्द कुमार,समाजसेवी बैजू यादव,भाजपा नेता संजीव जायसवाल,भाजपा नेता रवि वर्मा, भाजपा नेता प्रेम जायसवाल,व्यापारी नेता बब्लू सिंह,भाजपा नेता अंकित गुप्ता ,सभासद राजकुमार नायक,पंकज जायसवाल, कृपा शंकर मद्देशीय सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

श्री राम जानकी मंदिर मे नौतनवा एसडीएम मुकेश सिंह कल दिन भर रहेंगे.आज उन्होंने श्री रामजानकी मंदिर का निरीक्षण किया और कहा मंदिर परिषद मे एक एलईडी लगाई जाएगी जहाँ पर लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

श्री रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने बताया कल सुंदरकांड,झांकी,भंडारा,कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है,वही नेपाल से अयोध्या जाने वाले हर साधु संतो की रुकने और भोजन की ब्यवस्था की गई है।

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव

नेपाल के जनकपुर,शुधोधन नगरपालिका सहित तमाम जगहो पर मांस मदिरा पर रोक की अपील की गई है और जगह जगह शोभा यात्रा और मंदिरों पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया है।

सोनौली में इंडिया गेट ,इमिग्रशन कार्यालय को सजाया गया है,वही आम नागरिकों द्वारा दर्जनों तोरणद्वार,हजारों झंडे घरों और बिजली के खम्भो पर सहित दो किलोमीटर तक झालर लगा कर चकाचोंध किया गया है.

 

पढ़ें :- नेपाल के क़ानून मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद इरफान रजा का सज्जाद कुरैशी ने सोनौली में किया भव्य स्वागत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...