मानव सेवा संस्थान के द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ गोरखपुर के निदेशक राजेश मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार मंगलवार को मानव सेवा संस्थान शाखा कार्यालय सोनौली के द्वारा ग्रामसभा जारा में बाल अधिकार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी से पूर्व दीप प्रज्वलित करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर सभी अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही आये हुए सभी अतिथियो का मानव सेवा संस्थान सोनौली के प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। संगोष्ठी के दौरान बच्चों ने बाल विवाह,बाल तस्करी की रोकथाम के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करके जागरूक किया.संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, जिनको अपने अधिकार का ज्ञान नहीं होता , लेकिन ये हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों का क्या क्या अधिकार है, वो अधिकार बच्चों को दिलाने का कार्य हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा करते थे। बच्चों से ज्यादा लगाव उनका होने के नाते उनका जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसएसबी 22 वी वाहिनी सोनौली इंस्पेक्टर अंजलि,ग्राम प्रधान खनुआ आशा देवी, जिला पंचायत सदस्य बाबू राम यादव, आनंद मिश्रा,सागर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर सिंह, महबूब आलम, शारदा देवी, रीता मिश्रा, बबीता, गांव के वालंटियर,एजुकेटर सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट