1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:खनुआ पुलिस ने पकड़ा 130 बोरी प्याज

MAHARAJGANJ:खनुआ पुलिस ने पकड़ा 130 बोरी प्याज

खनुआ पुलिस ने पकड़ा 130 बोरी प्याज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव कैथवलिया उर्फ बरगदही के पास पुलिस टीम ने 130 बोरी प्याज बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया.

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों ने सख्ती बढ़ा दी है। इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया कि रविवार को टीम बरगदही गांव के पास गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भारत-नेपाल सीमा के बरगदही गांव में प्याज एकत्रित कर नेपाल भेजने की फिराक में हैं। सूचना पर अमल करते हुए मौके पर पहुंचे तो तस्कर देखते ही सामान छोड़कर भागने लगे।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया 130 बोरी प्याज बरामद कर पुलिस ने कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया.

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...