HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:दो जेई की सेवा होगी समाप्त, लापरवाह ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे

MAHARAJGANJ:दो जेई की सेवा होगी समाप्त, लापरवाह ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे

दो जेई की सेवा होगी समाप्त, लापरवाह ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर निकायों और डूडा द्वारा संचालित विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में की। इसमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने व पीएम आवास में लापरवाही पर दो जेई की सेवा समाप्ति का पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

इसमें 15वें वित्त आयोग, दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास, दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना सहित टाइड और अनटाइड मदों से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया में हैं उनमें माह के अंत तक वर्क आर्डर जारी करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन कार्यों में ठेकेदार के स्तर से विलंब हो रहा है उनको नोटिस जारी करते हुए ब्लैक लिस्टेड करें। उन्होंनें कड़ा निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य की गुणवत्ता का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण ईओ स्तर से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिसवा में गोशाला निर्माण का टेंडर लंबित होने पर और परतावल व पनियरा में पानी की टंकी में टेंडर के बाद भी कार्यादेश जारी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईओ सिसवा गोशाला का टेंडर और एक्सईएन जल निगम (शहरी) को पानी की टंकी के लिए कार्यादेश एक सप्ताह के भीतर जारी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी निकायों को डोर टू डोर कूड़ा एकट्ठा करने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी महराजगंज ने बताया कि नगर पालिका परिषद महाराजगंज में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य एक फरवरी से शुरू कर दिया गया। डीएम ने सिसवा, आनंदनगर, नौतनवा व सोनौली को भी एक मार्च से कूड़ा संग्रहण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने डूडा की समीक्षा करते हुए पीएम स्वनिधि के अंतर्गत तृतीय किश्त के वितरण में सोनौली और महराजगंज के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

सभी निकायों को पीएम स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक ाण वितरण करवाने का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने तीनों नगर पालिकाओं में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने का निर्देश दिया। पीएम आवास की समीक्षा करते हुए जिल्कार्य में शिथिलता बरतने पर दो जेई की सेवा समाप्त करने करने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी को पत्र भेजने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, आनंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...