Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र का बॉर्डर एरिया का सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द, व शीतलापुर चौकी समेत बार्डर के किनारे बसे अन्य गांव के चटिया ,तुरकहिया, भरवालिया आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एवं बॉर्डर क्षेत्र में पड़ने वाले संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
बीट आरक्षित मुख्य/ आरक्षी गण को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दिया गया। तथा बॉर्डर क्षेत्र से हो रही तस्करी पर पूर्ण विराम लगाने का निर्देश दिया।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी नीरज राय, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रह्म कुमार उपाध्याय आदि पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।