1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल,मचा हड़कंप

MAHARAJGANJ:तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल,मचा हड़कंप

तेंदुआ के हमले से ग्रामीण घायल, मचा हड़कंप

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तरी चौक रेंज के ग्राम पंचायत दशरथपुर टोला पडरहआं में रविवार को खेत में तेंदुआ आने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र यादव के साथ दर्जनों लोग वनकर्मी मनीष के साथ पहुंच कांबिंग शुरू किए। इसी दौरान सरसो के खेत में छिपा तेंदुआ बुधिराम पुत्र रामचंद्र (35) के उपर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद भगदड़ मच गई। हमला के बाद तेंदुआ सरसो के खेत में जाकर छिप गया।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

दशरथपुर टोला पड़रहवा के सिवान में तेंदुआ आने की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि ने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मी मनीष मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीण वन कर्मी के साथ तेंदुआ के पदचिन्ह को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। उसी दौरान किसान बुधिराम ने सरसों के खेत में तेंदुआ को देख इशारा किया। उसी दौरान तेंदुआ ने छलांग लगाकर बुधिराम पर हमला कर दिया।

अचानक हमला से ग्रामीणों में मची भगदड़

तेंदुआ का अचानक हमला देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गया। गिरते-पड़ते लोग गांव की तरफ भागे। बुधिराम को हमला कर घायल करने के बाद तेंदुआ तेंदुआ नदी के छोर पर सरसों के खेत व झाड़ी में छिप गया। घायल बुधिराम को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी में लाया गया। चिकित्सक डॉ. जैनेन्द्र ने प्राथमिक इलाज कर घायल को घर भेज दिया।

तेंदुए के खौफ से दहशत में ग्रामीण

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

रविवार को उत्तरी चौक के दशरथपुर टोला पड़रहवा में तेंदुए के हमले से किसान के घायल व सरसों के खेत में तेंदुआ बैठा होने की सूचना पर ग्रामीण सहमे व डरे हुए हैं। लोग जल्द ही अपना दैनिक कार्य निपटाकर घर में अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं।

राकेश कुमार-डिप्टी रेंजर उत्तरी चौक रेंज ने बताया दशरथपुर टोला पड़रहवा में तेंदुआ के हमले में एक व्यक्ति घायल होने की सूचना मिली। इसका इलाज कराकर घर भेज दिया है। तेंदुआ प्यास नदी होते जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि वह जंगल से सटे खेत की तरफ अकेले ना जाएं। तेंदुआ को देख शोर ना मचाएं। वापस लौट वन विभाग को सूचना दें। ताकि उसका रेस्क्यू किया जा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...