1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान,60.8 प्रतिशत पड़े वोट, चिलचिलाती धूप में भी वोटर्स में रहा उत्साह

Maharajganj:शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान,60.8 प्रतिशत पड़े वोट, चिलचिलाती धूप में भी वोटर्स में रहा उत्साह

शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान,60.8 प्रतिशत पड़े वोट, चिलचिलाती धूप में भी वोटर्स में रहा उत्साह

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतों का प्रयोग किया। लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे शुरू हुए और शाम 7 बजे तक मतदान में लोगों ने काफी तेजी दिखाई। लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज होती गई मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों से कम होती गई। दोपहर के समय अधिकतर मतदान केंद्र सूने पड़े रहे। सुबह से धनेवा धनेई में काफी भीड़ दिखाई दी वही सदर बीआरसी में कम मतदाता दिखे।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी भी दौड़ते रहे हर बूथों पर 

डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहें। और कंट्रोल रूम से भी निगरानी बनाए रखें रहे। कि जिले में कोई दिक्कत ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होता रहे।

इबीएम में बंद हुआ सांसदों के भाग 

महराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी भाजपा से पंकज चौधरी और वही ईडी गठबंधन की प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी व बसपा से मौसमें आलम समेत 8 प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गए हैं। पंचायतों के बूथों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मतदान केंद्रों पर काफी भीड़भाड़ देखी गई। शाम 7 बजे मतदान लगभग 60.8% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...