HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Maharashtra Crisis: शिवसेना नेता को असम पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से मिलने पहुंचे थे होटल

Maharashtra Crisis: शिवसेना नेता को असम पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से मिलने पहुंचे थे होटल

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट (Political Crisis in Maharashtra) लगातार गहराता ही जा रहा है। इसी बीच असम पुलिस (Assam Police) ने शिवसेना (Shiv Sena)  के उप जिला प्रमुख संजय भोसले (Sanjay Bhosle) को हिरासत में ले लिया, जो कि गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel in Guwahati) के पास मौजूद थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट (Political Crisis in Maharashtra) लगातार गहराता ही जा रहा है। इसी बीच असम पुलिस (Assam Police) ने शिवसेना (Shiv Sena)  के उप जिला प्रमुख संजय भोसले (Sanjay Bhosle) को हिरासत में ले लिया, जो कि गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel in Guwahati) के पास मौजूद थे।

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी

संजय भोसले होटल में ठहरे बागी विधायकों से महाराष्ट्र लौटने का आग्रह कर रहे थे। वहीं असम पुलिस ने कहा कि यह संवेदनशील क्षेत्र है। पुलिस का कहना है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। संजय भोसले ने कहा कि आज ही मैं गुवाहाटी पहुंचा हूं और पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे से ‘मातोश्री’ लौटने का आग्रह करता हूं। शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है।

असम के गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि पहले कई बार विधायकों ने उद्धव से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले। यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...