HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, Price And Features यहां चेक करें

Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, Price And Features यहां चेक करें

महिंद्रा ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारतीय ग्राहकों के लिए उतारा किया था। इस SUV को भारतीय ग्राहकों ने बहुत पसंद किया और इसकी अब तक रिकॉर्ड डिमांड देखी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra Scorpio-N Z4 : महिंद्रा ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारतीय ग्राहकों के लिए उतारा किया था। इस SUV को भारतीय ग्राहकों ने बहुत पसंद किया और इसकी अब तक रिकॉर्ड डिमांड देखी गई है। इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हुई और अब कंपनी ने इसके lower variant की भी डिलीवरी शुरू कर दी है। Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से दूसरा) की ग्राहक डिलीवरी हाल ही में भारत में शुरू हुई है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है। फीचर्स की बात करें तो Z4 वैरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें हैलोजन हेडलैंप, 17-इंच स्टील व्हील, सेकंड-रो AC और ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल AT वैरिएंट के साथ मिलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...