1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा डीएम के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले बीडीओ पर बड़ी कार्रवाई, किया गया कार्यमुक्त

आगरा डीएम के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले बीडीओ पर बड़ी कार्रवाई, किया गया कार्यमुक्त

आगरा डीएम से अभद्रता और मारपीट मामले में बीडीओ पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान को डीएम के साथ अभद्रता और हाथापाई करने वाले मामले में कार्यमुक्त करते हुए पद से हटा दिया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा डीएम से अभद्रता और मारपीट मामले में बीडीओ पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान को डीएम के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले मामले में कार्यमुक्त करते हुए पद से हटा दिया गया है। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान की जगह पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेन्द्र सिंह को पदभार दिया गया है। अनिरुद्ध सिंह को ग्राम्य विकास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ भेजा है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

आपको बता दें कि आगरा डीएम ने शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में लोगो की समस्याओ और विकास कार्य़ों को लेकर बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा था। इस दौरान बीडीओ अचानक अक्रामक हो गए और डीएम के साथ अभद्रता करने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद बीडीओ को कार्य़मुक्त कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...