Major Sunil Dutt Dwivedi jeevan Parichay : यूपी (UP) के फर्रूखाबाद जिले (Farrukhabad District) की निर्वाचन क्षेत्र- 194, फर्रूखाबाद सदर विधानसभा सीट (Constituency - 194, Farrukhabad Sadar Assembly seat) से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) उत्तर प्रदेश 17 वीं विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh 17th Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) के टिकट पर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) 1997 में पिता की हुई हत्या के बाद उनकी विरासत को सम्भालने के लिए राजनीति के मैदान में आए। 2007 व 2012 के चुनाव हारने के बाद 2017 के चुनाव में जीत दर्ज कर पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ रहे हैं।
Major Sunil Dutt Dwivedi jeevan Parichay : यूपी (UP) के फर्रूखाबाद जिले (Farrukhabad District) की निर्वाचन क्षेत्र- 194, फर्रूखाबाद सदर विधानसभा सीट (Constituency – 194, Farrukhabad Sadar Assembly seat) से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) उत्तर प्रदेश 17 वीं विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh 17th Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) के टिकट पर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) 1997 में पिता की हुई हत्या के बाद उनकी विरासत को सम्भालने के लिए राजनीति के मैदान में आए। 2007 व 2012 के चुनाव हारने के बाद 2017 के चुनाव में जीत दर्ज कर पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ रहे हैं।
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) 2012 में महज 147 वोटों से चुनाव हारे थे। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश 17 वीं विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh 17th Assembly Elections) लड़ा और अपने करीबी प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के उमर खान 45,427 मतों के अंतर से हराया।
शिक्षा और जीवन शैली
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Major Sunil Dutt Dwivedi) की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सेना में मेजर पद पर भी सेवा दे चुके हैं। वे सरल-सौम्य और जनता के बीच में मेजर साहब के नाम से मशहूर हैं। कोरोना काल में लोगों को इलाज से लेकर ऑक्सीजन मुहैया कराने में भी इनकी अच्छी भूमिका नज़र आई। लॉकडाउन (Lockdown) में आम जनता को राशन आदि से भी काफी मदद की। फर्रुखाबाद में सदर के बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (BJP MLA Major Sunil Dutt Dwivedi) का मरीजों को अपनी पीठ पर अस्पताल के अंदर ले जाने का वीडियो वायरल (video viral) हो चुका है। हादसे में घायल लोगों को विधायक ने पहले मदद करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाया फिर अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल लेकर गए।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- मेजर सुनील दत्त द्विवेदी
निर्वाचन क्षेत्र – 194, सदर विधानसभा सीट, फर्रूखाबाद
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी
जन्म तिथि- 19 जून, 1965
जन्म स्थान- फर्रुखाबाद
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- बीएससी, एलएलबी, डिप्लोमा इन वेपन्स मैनैजमेण्ट
विवाह तिथि- 09 फरवरी, 1992
पत्नी का नाम- अनीता द्विवेदी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- अन्य
मुख्यावास-3/59, सेनापति कूचा, जनपद- फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जनपद का राजनीतिक इतिहास है काफी पुराना
फर्रुखाबाद, समाजवादी नायक डॉ. राममनोहर लोहिया (Samajwadi Nayak DR Ram Manohar Lohia) की कर्मस्थली भी रही है। वह यहां से सांसद भी रहे थे। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन व राष्ट्रीय कवियत्री महादेवी वर्मा की जन्मस्थली भी है। फर्रुखाबाद जनपद में चार विधानसभाएं हैं। फर्रुखाबाद सदर, भोजपुर, अमृतपुर व कायमगंज(सु)सीट है।
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 17 वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित