HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair spa gel at home: घर में बस चार चीजों से बनाएं सौ प्रतिशत असरदार हेयर स्पा जेल, बाल होंगे चमकदार और लंबे

Hair spa gel at home: घर में बस चार चीजों से बनाएं सौ प्रतिशत असरदार हेयर स्पा जेल, बाल होंगे चमकदार और लंबे

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं सारे जतन कर डालती हैं। मंहगे महंगे पार्लर में जाना स्पा करना और पता नहीं क्या क्या करती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा घर पर ही पार्लर से भी अच्छा हेयर स्पा। जिससे न सिर्फ आपके पेसे बचेंगे बल्कि समय भी बचेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hair spa gel at home: बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं सारे जतन कर डालती हैं। मंहगे महंगे पार्लर में जाना स्पा करना और पता नहीं क्या क्या। ऐसे में आज हम आपको बताने जा घर पर ही पार्लर से भी अच्छा हेयर स्पा (Hair spa) बनाने का तरीका। जिससे न सिर्फ आपके पेसे बचेंगे बल्कि समय भी बचेगा।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है। हेयर स्पा के लिए आपको सिर्फ अलसी के बीजों (flax seed gel) की जरुरत होगी। जिससे बना हेयर स्पा जेल (Hair spa gel ) आपके बालों में चमक लाएगा और ग्रोथ को भी बढ़ाएगा। अलसी के बीजों में कई पोषक तत्व पाये जाते है। जैसे प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा3, फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन बी मौजूद होता है। जिससे बाल मजबूत होते है।

घर में ही हेयर स्पा जेल (Hair spa gel ) बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगी। अलसी सीड्स, पानी, एलोवेरा जेल, कोकोनट ऑयल और एसेंशियल ऑयल। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी लें। फिर इसे अच्छी तरह से उबाल लें। बाद में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीजों को डालकर अच्छी तरह से करीब 10 मिनट तक उबाल लें।

इस पानी को तब तक उबालें, जब तक यह गाढ़ा जेल न बन जाएं। अब इसे छानकर कटोरी में रख लें। फिर एलोवेरा जेल, नारियल का तेल और पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को इसमें मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जेल तैयार है, बालों को शैम्पू से धोएं। फिर हल्के गीले बालों में इस जेल को लगाएं, फिर कुछ देर रखें और फिर हेयर वॉश करें।

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...