HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make herbal and chemical free hair gel at home: घर में बनाएं हर्बल और केमिकल फ्री हेयर जेल, बाल होंगे घने, लंबे और चमकदार

Make herbal and chemical free hair gel at home: घर में बनाएं हर्बल और केमिकल फ्री हेयर जेल, बाल होंगे घने, लंबे और चमकदार

घर में ही ऐसा जेल बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे घर में बनाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस जेल को आप आसानी से घर में बना सकती है। साथ ही इस जेल को लगाने से बालों क ग्रोथ बेहतर होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make herbal and chemical free hair gel at home: बालों को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के जेल उपलब्ध है। ये जेल महंगे होने के साथ साथ केमिकलयुक्त भी होते है। साथ ही इसको लगाने के कई साइड इफेक्ट भी होते है। इस जेल को लगाने बाल फ्रिजी और रुखे से नजर आने लगते है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

इसलिए आज हम आपको घर में ही ऐसा जेल (hair gel) बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे घर में बनाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस जेल को आप आसानी से घर में बना सकती है। साथ ही इस जेल को लगाने से बालों क ग्रोथ बेहतर होती है।

Make herbal and chemical free hair gel at home

Image Source Google

बाल मुलायम होने के साथ साथ सॉफ्ट और घने होते है। आज हम आपको अलसी के बीज से जेल (hair gel)  बनाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है। अलसी के बीजों में ओमेगा 3, फैटी एसिड्स, प्रोटीन और कई एंटी ऑक्सीडेट्स पाए जाते है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है। अलसी के बीजो का बना ये जेल बहुत कम ही समय में बना सकती है। अलसी के बीज में चिपचिपा जेल बालों के को कई पोषक तत्व और गुण देता है।

जेल को बनाने के लिए एक बर्तन में अलसी के बीज डालकर उबाल लें। अब एक अलग बर्तन लें और उसके ऊपर एक मलमल का कपड़ा रखें। इस कपड़े के ऊपर अलसी के बीजों वाला यह पानी डालें और फिर कपड़े की पोटली सी बनाकर अलसी के बीजों को निचोड़े बीजों को निचोड़ने के बाद बर्तन में जो जेल निकलेगा।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

इस जेल को आप किसी जार या शीशी में निकाल कर रख लें। इस जेल को आप बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। यह जेल फ्री बालों को मैनेज करने में हेल्प करता है। साथ ही बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और हेयर डैमेज कम होता है। इसमें विटामिन ई होता है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर हो जाते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...