1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो आज हम आप को बताएँगे कुट्टू का डोसा बनाने कि रेसिपी जिसको आप व्रत के समय खा सकते हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो आज हम आप को बताएँगे कुट्टू का डोसा बनाने कि रेसिपी जिसको आप व्रत के समय खा सकते हैं|

पढ़ें :- Special Mango Panna Gola: बच्चों के लिए खास आम पना गोला

स्टफ आलू

3 उबला आलू,

घी

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- Night Craving: ये है ऐसे व्यंजन जिसे आप आधी रात के बाद पसंद करेंगे, जानें नाइट क्रेविंग के बारे में

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच अदरक, कटा हुआ

डोसा के लिए

आटा

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- kids favorite food: गर्मियों की छुट्टी में बच्चों की पसंद का बनाएं खास पोटैटो रिंग्स

अजवायन

लाल मिर्च पाउडर

अदरक

घी (मक्खन)

1/2 टी-स्पून हरी मिर्च, कटी हुई

कुट्टू का डोसा कैसे बनाएं

पढ़ें :- Sunday Special Sev Ki Sabji Recipe: रोज रोज वहीं सब्जियां खाकर हो गई हैं तो ट्राई करें एकदम नई सेव की सब्जी

एक पैन में घी गर्म करें, उसमें आलू को क्रश करके बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें।

आलू के मिश्रण को कुछ मिनट के लिए चारों ओर तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा रंग का न हो जाए।

फिर इसमें तैयार किय गए स्टाफ को भर दें इसके बाद आप का डोस बनकर तैयार हो गया$

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...