1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sindhi Koki Roti Recipe: सुबह की चाय के साथ ट्राई करें ये आटे की बनी टेस्टी सिंधी कोकी रोटी

Sindhi Koki Roti Recipe: सुबह की चाय के साथ ट्राई करें ये आटे की बनी टेस्टी सिंधी कोकी रोटी

ऐसे ही भारत के कुछ राज्यों में सिंधी कोकी रोटी को चाय के साथ खाना खूब पसंद किया जाता रहै। अगर आप भी इसका स्वाद चखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसकी रेसिपी लाएं है जिसे आप ट्राई कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ब्रेकफास्ट में अलग अलग तरह का नाश्ता करना पसंद करते हैं। जैसे कई लोग ब्रेकफास्ट में ब्रेड बटर, तो कुछ लोग टोस्ट के साथ ऑमलेट तो कुछ पूड़ी पराठा या रोटी खाना पसंद करते है।

पढ़ें :- Bread Pakoda Recipe: शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ अगर मिल जाए ब्रेड पकौड़े का साथ, तो बन जाए बात

ऐसे ही भारत के कुछ राज्यों में सिंधी कोकी रोटी को चाय के साथ खाना खूब पसंद किया जाता रहै। अगर आप भी इसका स्वाद चखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसकी रेसिपी लाएं है जिसे आप ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते इसे बनाने का तरीका।

रोटी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक कप गेहूं का आटा
3-4 बड़ा चम्मच देसी घी
बारीक कटा हरा धनिया दो से तीन चम्मच
पुदीने के पत्ते दो चम्मच

बारीक कटी हरी मिर्च

पढ़ें :- पावभाजी खाने के हैं शौकीन तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं हेल्दी और टेस्टी

एक जीरा एक चौथाई चम्मच

अजवाइन एक चौथाई चम्मच

अनारदाना एक छोटा चम्मच
एक इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
हल्दी पाउडर एक चुटकी

हींग एक चुटकी
काली मिर्च दरदरी कुटी हुई एक चम्मच
एक छोटा चम्मच नमक स्वादानुसार

सिंधी कोकी रोटी बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें मलाई कोफ्ता रेसिपी

सबसे पहले किसी बड़े बर्तन में गेहूं के आटे को लें। इसमे सारे मसाले मिला लें।हल्दी पाउडर, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च, नमक, अनारदाना, हींग डालकर मिक्स करें। अब बारीक कटी हरी धनिया की पत्तियां और पुदाना के पत्तों को भी डाल दें। देसी घी एक से दो चम्मच डालें और सारी चीजों हाथ की मदद से मिक्स कर लें। नमक स्वादानुसार डाल दें।थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें।नरम आटा गूंथे और 10-15 मिनट के लिए सेट होने को रख दें।सेट होने के बाद एक बार फिर से आटा गूंथ कर चिकना कर लें। अब तवे को गैस पर रखें और आटे की लोईयां बनाकर रोटी बना लें।इन रोटियों को तवे पर 10-20 सेकेंड के लिए सेंके और तवे पर से उतार लें।एक बार फिर से इन्हें हाथों से मसलें और फिर से लोई बनाकर रोटी बेल लें। अब तवे पर घी लगाकर रोटियों को सेंके। ब्राउन होने तक दोनों तरफ से सेंक लें। बस तैयार है सिंधी कोकी रोटी, इन्हें सर्व करते वक्त प्याज जरूर परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...