1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें मलाई कोफ्ता रेसिपी

Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें मलाई कोफ्ता रेसिपी

रोज रोज वही खाना खाकर बोर हो गई है  तो और कुछ स्पेशल खाने बनाने का मन है। या  फिर अचानक घर में मेहमान आने वाले है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं तो मलाई कोफ्ता बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर बोर हो गई है  तो और कुछ स्पेशल खाने बनाने का मन है। या  फिर अचानक घर में मेहमान आने वाले है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं तो मलाई कोफ्ता बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

पढ़ें :- Sindhi Koki Roti Recipe: सुबह की चाय के साथ ट्राई करें ये आटे की बनी टेस्टी सिंधी कोकी रोटी

जिसे खाकर मेहमान तो खूब तारीफे करेंगे ही घर के अन्य सदस्य भी तारीफे करते  नहीं थकेंगे। तो चलिए जानते है मलाई कोफ्ता बनाने का तरीका।

मलाई कोफ्ता बनाने के  लिए ये है जरुरी सामग्री

4 बड़ा आलू, उबला हुआ

250 ग्राम पनीर

पढ़ें :- Bread Pakoda Recipe: शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ अगर मिल जाए ब्रेड पकौड़े का साथ, तो बन जाए बात

50 ग्राम मैदा

1 टेबल स्पून हरा धनिया

3 प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्टः

2 टमाटर

पढ़ें :- पावभाजी खाने के हैं शौकीन तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं हेल्दी और टेस्टी

200 मिली. मलाई या क्रीम

2 टेबल स्पून किशमिश और काजू,

बड़ा50 ग्राम काजू पेस्ट

1/2 टी स्पून हल्दी

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टी स्पून किचन किंग मसाला

पढ़ें :- Dahi Bhindi: आज लंंच या डिनर में एकदम अलग तरह से बनाएं भिंंडी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

1 टेबल स्पून कसूरी मेथी

नमक

1 टेबल स्पून चीनी

मलाई कोफ्ता बनाने का ये है तरीका

मलाई कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले कोफ्ता बनाने के लिए उबले हुए आलू को फ्रिज में चार से छह घंटे के लिए रखकर छोड़ दें। ऐसा करने से कोफ्ते बनाने में आसानी होगी। अब आलू, पनीर और मैदा को मैश कर लें। मिक्सचर न तो ज़्यादा मुलायम होना चाहिए और न ही ज़्यादा सख्त होना चाहिए।

किशमिश और काजू को छोटे-छोटे पीस में काट लें। साथ ही इसमें आधा छोटा चम्मच चीनी मिलाएं। एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। पनीर के मिक्सचर की बॉल्स बनाकर अंदर ड्राई फ्रूट्स भर लें। कोफ्तों को फ्राई कर लें। अगर ये फटते हैं, तो इन्हें निकालकर सूखा मैदा लगाएं, फिर फ्राई करें।

ग्रेवी बनाने के लिए प्याज़, अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर पेस्ट को फ्राई कर लें। फिर इसमें काजू का पेस्ट डालें। साथ ही दो बड़े चम्मच गर्म दूध पेस्ट में मिलाएं। कसूरी मेथी के अलावा सभी सूखे मसाले डालें। मिक्सचर के किनारे से चिकनाई छोड़ने तक भूनें।

पढ़ें :- Samosa recipe: शाम की चाय के साथ हो जाए गर्मा गर्म समोसे, घर में ही मिलेगा हलवाई जैसा चटपटा स्वाद

फिर इसमें आधा कप पानी डालें। जब ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए, तो इसमें क्रीम या मलाई, एक बड़ा चम्मच चीनी और कसूरी मेथी डालें। ग्रेवी को हल्की आंच पर करके छोड़ दें। जब किनारे से चिकनाई छुटने लगे, तो इसमें फ्राई किए कोफ्ते डालें। रोटी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...