HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Make Lip Balm with Rose Petals at Home: दूर होगा होंठों का कालापन, घर में मौजूद इन चीजों से बनाएं लिप बाम

Make Lip Balm with Rose Petals at Home: दूर होगा होंठों का कालापन, घर में मौजूद इन चीजों से बनाएं लिप बाम

ठीक करने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट की जगह आप घर में मौजूद कुछ चीजों से शुद्ध केमिकल फ्री और सौ प्रतिशत नेचुरल चीजों से लिपबाम बना सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Lip Balm with Rose Petals at Home:  कई महिलाओं को काले होठों की समस्या होती है। ऊपर के फटने और छूने पर दर दर जैसे लगते है। इसे ठीक करने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट की जगह आप घर में मौजूद कुछ चीजों से शुद्ध केमिकल फ्री और सौ प्रतिशत नेचुरल चीजों से लिपबाम (Lip Balm) बना सकती हैं।

पढ़ें :- Sun tan: घर में मौजूद इन चीजों को चेहरे पर लगाएं, धूप से कितनी ही झुलसी हो स्किन तुंरत मिलेगा सनटैन से छुटकारा

Make Lip Balm with Rose Petals at Home

गुलाब की कुछ पंखुड़ियां, शहद, वैसलीन और नारियल तेल की जरुरत होगी

जिसे इस्तेमाल करके आप अपने होठों को गुलाबी कर सकते है। साथ ही होंठ मुलायम और चमक आती है। घर में लिप बाम (Lip Balm) बनाने के लिए आपको गुलाब की कुछ पंखुड़ियां, शहद, वैसलीन और नारियल तेल की जरुरत लगेगी।

Make Lip Balm with Rose Petals at Home

पढ़ें :- इस स्क्रब को लगाने से ऑयली स्किन वालों को चेहरे की चिपचिपाहट से मिलेगा छुटकारा

लिपबाम (Lip Balm) बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें

घर में लिपबाम (Lip Balm) बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें। फिर एक बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसमें आधा कप पानी मिलाएं। अब इसे ढक कर थोड़ा उबाल लें।

Make Lip Balm with Rose Petals at Home

गुलाब वाले पानी में शहद,वैसलीन और नारियल तेल मिला लें

इसके बाद इसे छानकर एक कटोरी में निकाल लें। गुलाब वाले पानी में शहद,वैसलीन और नारियल तेल मिला लें। इसे एक कंटेनर में डालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। लीजिए आपका लिपबाम (Lip Balm) तैयार है। इसे आप अपने होठों पर लगा सकती हैं।

पढ़ें :- Facial Swelling Problem: बर्फ के टुकड़ों के कमाल से आपको मिलेगा चेहरे की सूजन से छुटकारा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...