HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make pure butter at home: बाजार का मिलावटी वाला नहीं घर में ऐसे बनाएं अपने हाथों से शुद्ध बटर

Make pure butter at home: बाजार का मिलावटी वाला नहीं घर में ऐसे बनाएं अपने हाथों से शुद्ध बटर

आजकल किसी भी चीज की शुद्धता पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। आये दिन कोई न कोई मिलावट से जुड़ी खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे में बाजार से किसी को लाने में कई बार सोचना पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make pure butter at home: आजकल किसी भी चीज की शुद्धता पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। आये दिन कोई न कोई मिलावट से जुड़ी खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे में बाजार से किसी को लाने में कई बार सोचना पड़ता है। ऐसे में अगर आप घर में ही अपने हाथों से शुद्ध मक्खन तैयार कर सकती हैं। तो चलिए घर पर ही ऑर्गेनिक बटर तैयार करने का तरीका जानते है।

पढ़ें :- Panki Recipe:आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें बहुत ही कम तेल में बनने वाली हेल्दी और टेस्टी पानकी की रेसिपी

बटर बनाने के लिए जरुरी सामान

एक हफ्ते तक इकट्ठा किया हुआ फूल फैट दूध का मलाई
एक इलेक्ट्रिक मिक्सर
बर्फ के टुकड़े

बटर बनाने का तरीका

घर पर मक्खन बनाने के लिए सबसे पहले आप एक हफ्ते तक फूल फैट दूध का मलाई जमा करें और फ्रिज में रखें। जब आपके पास ज़्यादा मलाई इकठ्ठा हो जाए तब हम मक्खन बनाएंगे।

पढ़ें :- Chana Dal Kachori: आषाढ़ी पूर्णिमा पर ट्राई करें चने की दाल की कचौड़ी के साथ आम का बेहतरीन स्वाद

मक्खन बनाने के लिए आपने जो मलाई इकठ्ठा की है उसे एक इलेक्ट्रिक मिक्सर जार में डालें। इस मलाई के साथ आप 6 से ७ बर्फ के टुकड़े और 1 गिलास पानी भी डालें। अब ग्राइंडर ऑन कर इसे ब्लेंड करें। आप मक्खन को ब्लेंड तब तक करें जब तक मक्खन और पानी अलग अलग न हो जाएं। मिक्सर जार का ढक्कन खोलें और एक बार फिर उसमें कुछ बर्फ और ठंडा पानी डालें। अब एक बार फिर इसे ब्लेंड करें।

आपको मक्खन बनाते समय थोड़ा धैर्य रखने की ज़रूरत है। मक्खन अलग होने तक आपको ब्लेंड करते रहना है। कुछ देर बाद आप देखंगे मक्खन ऊपर आ जायेगा और उसका पानी नीचे रह जाएगा। अब मिक्सर जार में से मक्खन को निकालें और एक दूसरे बर्तन में बॉल बनाते हुए उसे दबाकर उसका मिल्क निकालें।

अब एक बर्तन में कुछ बर्फ डालें और ठंडा पानी डालें और उसमें इन बटर बॉस को ट्रांसफर करें। ताकि ये जम जाएं। और फिर एक बार अच्छी तरह से स्क्वीज़ कर लें।आपका आपका होममेड बटर बनकर तैयार है।एक्स्ट्रा स्वाद के लिए आप इसमें नमक मिलाएं और जब भी ब्रेड बटर खाने का मन करे इसका सेवन करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...