1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Navratri 2025 : नवरात्र में फलाहार के लिए Try करें समा के चावल की खिचड़ी, खाने में टेस्टी और एनर्जि से रहेगा भरपूर

Navratri 2025 : नवरात्र में फलाहार के लिए Try करें समा के चावल की खिचड़ी, खाने में टेस्टी और एनर्जि से रहेगा भरपूर

नवरात्र में लोग व्रत रहने के लिए आप समा के चावल की खिचड़ी बना सकते हैं। यह खाने में टेस्टी और ताकती होता है। इसके साथ ही बनाने में बहुत आसान है। आइए जानते हैं की कैसे बनाए

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

नवरात्र में लोग व्रत रहने के लिए आप समा के चावल की खिचड़ी बना सकते हैं। यह खाने में टेस्टी और ताकती होता है। इसके साथ ही बनाने में बहुत आसान है। आइए जानते हैं की कैसे बनाए

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

सामग्री 

1 कप समा के चावल (भीगे हुए)

1/2 कप भुनी हुई मूंगफली

1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

पढ़ें :- Coock Tips : हेल्दी डाइट के लिए परफेक्ट, आज ही बनाएं सोया चंक्स की टेस्टी सब्जी

1/2 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)

1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)

1 उबला हुआ आलू (कटा हुआ)

1 चम्मच जीरा

1 चम्मच देसी घी या तेल

पढ़ें :- Coock Tips : घर पर बनाएं रबड़ी मलाई टोस्ट, लोग खाकर हो जाएँगे फिदा

1 चम्मच नींबू का रस

सेंधा नमक स्वादानुसार

बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता

बनाने की विधि

सबसे पहले समा के चावल को धोकर 10-15 मिनट के लिए भिगो दें, ताकि वे पकने में कम समय लें।

–  अब एक कड़ाही में घी गरम करें, फिर जीरा डालें और इसे भुनने दें।

पढ़ें :- Coock Tips: बिना तंदूर के घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल नान, खाकर लोग हो जाएंगे फैन

–  इसके बाद हरी मिर्च और अदरक डालकर कुछ सेकेंड भूनें। अगर आप टमाटर डालना चाहते हैं, तो उन्हें भी डालें और नरम होने तक पकाएं।

अब उबले हुए आलू और सेंधा नमक डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।

भीगे हुए समा के चावल को पानी से निकालकर कुकर में डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें।

अब इसमें 2 कप पानी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

कुकर को बंद कर दें और तीन सीटी तक पकाएं।

इसके बाद ढक्कन हटाकर चेक करें कि चावल नरम हो गए हों।

पकी हुई खिचड़ी में भुनी हुई मूंगफली और नींबू का रस मिलाएं और गैस बंद कर दें।

पढ़ें :- Coock Tips : मीठा पसंद हैं, तो डेजर्ट में ट्राई करें कोकोनट रबड़ी; यहां जाने बनाने की Tips

–  ऊपर से बारीक कटी हुई धनिया पत्ती से गार्निश करें और सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...