1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video- केरल में समारोह के दौरान हाथी हुआ हिंसक; एक को हवा में उछाला; 24 लोग घायल

Video- केरल में समारोह के दौरान हाथी हुआ हिंसक; एक को हवा में उछाला; 24 लोग घायल

Malappuram, Kerala Elephant turned violent: केरल के मलप्पुरम में एक भयावह घटना सामने आयी है। यहां पर आयोजित समारोह के दौरान एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान हाथी ने भीड़ को कुचलने की कोशिश की और एक शख्स को सूंड़ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Malappuram, Kerala Elephant turned violent: केरल के मलप्पुरम में एक भयावह घटना सामने आयी है। यहां पर आयोजित समारोह के दौरान एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान हाथी ने भीड़ को कुचलने की कोशिश की और एक शख्स को सूंड़ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- BMC Elections Result : वोटों की गिनती के बीच शिवसेना UBT ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, संजय राऊत बोले- EC हमारी बात सुनने को तैयार नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 8 जनवरी को बीपी अंगदी, तिरुर में पुथियांगडी वार्षिक ‘नेरचा’ के दौरान घटित हुई। इस धार्मिक समारोह में तब अफरातफरी मच गयी जब समारोह में शामिल एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि धार्मिक समारोह में पांच हथियों की पंक्ति के बीच में खड़ा हाथी अचानक भीड़ की ओर बढ़ता है। इस दौरान वह हाथी एक व्यक्ति को पैर से पकड़ता हुआ, उसे हवा में उछालता हुआ और एक तरफ फेंक देता है।

पढ़ें :- MP में असमिया छात्र पर हमले का मामला : नस्लीय एंगल की होगी जांच, आरोपी 5 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

वीडियो दिख रहा है कि हाथी का हिसंक रूप देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। इस घटना में 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं, समारोह उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई है। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...