Malappuram, Kerala Elephant turned violent: केरल के मलप्पुरम में एक भयावह घटना सामने आयी है। यहां पर आयोजित समारोह के दौरान एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान हाथी ने भीड़ को कुचलने की कोशिश की और एक शख्स को सूंड़ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Malappuram, Kerala Elephant turned violent: केरल के मलप्पुरम में एक भयावह घटना सामने आयी है। यहां पर आयोजित समारोह के दौरान एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान हाथी ने भीड़ को कुचलने की कोशिश की और एक शख्स को सूंड़ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 8 जनवरी को बीपी अंगदी, तिरुर में पुथियांगडी वार्षिक ‘नेरचा’ के दौरान घटित हुई। इस धार्मिक समारोह में तब अफरातफरी मच गयी जब समारोह में शामिल एक हाथी अचानक हिंसक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि धार्मिक समारोह में पांच हथियों की पंक्ति के बीच में खड़ा हाथी अचानक भीड़ की ओर बढ़ता है। इस दौरान वह हाथी एक व्यक्ति को पैर से पकड़ता हुआ, उसे हवा में उछालता हुआ और एक तरफ फेंक देता है।
Malappuram, Kerala: Many people were injured when an elephant turned violent during Puthiyangadi annual 'nercha' at BP Angadi, Tirur pic.twitter.com/m7NoDjqlJJ
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) January 8, 2025
वीडियो दिख रहा है कि हाथी का हिसंक रूप देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। इस घटना में 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं, समारोह उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई है। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।