HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. लॉन्च से पहले सामने आए Nothing Ear सीरीज के कई फीचर्स! नई डिवाइस की इतनी होगी कीमत

लॉन्च से पहले सामने आए Nothing Ear सीरीज के कई फीचर्स! नई डिवाइस की इतनी होगी कीमत

Nothing Ear Series : टेक निर्माता कंपनी Nothing अपने नए ईयरबड्स नथिंग ईयर और नथिंग ईयर A को 18 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी नए ईयरबड्स के साथ अपने ऑडियो लाइनअप के नाम में कुछ बदलाव कर रही है। ऐसे में नथिंग ईयर 2 के सक्सेसर होने के बावजूद नए नथिंग ईयर ट्रू वायरलेस इयरफोन के मॉनिटर में '3' नंबर नहीं होगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Nothing Ear Series : टेक निर्माता कंपनी Nothing अपने नए ईयरबड्स नथिंग ईयर और नथिंग ईयर A को 18 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी नए ईयरबड्स के साथ अपने ऑडियो लाइनअप के नाम में कुछ बदलाव कर रही है। ऐसे में नथिंग ईयर 2 के सक्सेसर होने के बावजूद नए नथिंग ईयर ट्रू वायरलेस इयरफोन के मॉनिटर में ‘3’ नंबर नहीं होगा।

पढ़ें :- गेमिंग फोन Realme GT 6T भारत में जल्द होगा लॉन्च; कीमत का हुआ खुलासा

नथिंग ईयर के लॉन्च हो रहे नथिंग ईयर A को स्किम्ड-डाउन सुविधाओं के साथ एक सस्ते वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग ईयर में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और डुअन कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ये डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आ सका है, जबकि केस को IPX2 रेटिंग के साथ आ सकता है। नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए के बीच एक ही अंतर है। इन दोनो की आईपी रेटिंग और बैटरी लाइफ अलग-अलग है।

बताया जा रहा है कि नथिंग ईयर में ANC सुविधा बंद होने पर यह साढ़े सात घंटे की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ कुल 33 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इस केस में फास्ट चार्जिंग फीचर होने की भी बात कही गई है, जो 10 मिनट के चार्ज से 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। नथिंग ईयर ए में ANC, डुअल कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, इन ईयरबड्स से ANC के बिना 8 घंटे का प्लेबैक समय और चार्जिंग केस के साथ कुल 38 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।

नथिंग ईयर ए को काले, सफेद और पीले कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता। कीमत की बात करें तो नथिंग ईयर को EUR 150 यानी लगभग 13,500 रुपये में पेश किया जा सकता है और इन्हें काले और सफेद रंग में पेश किया जाना है। जबकि नथिंग ईयर ए की कीमत EUR 100 लगभग 9,000 रुपये हो सकती है।

पढ़ें :- सौर-तूफान मोबाइल और इंटरनेट सिस्टम पर डालेगा प्रभाव; एलन मस्क बोले- स्टारलिंक सैटेलाइट बहुत दबाव में...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...