1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. घी में छिपा है Face care का अनेक राज , जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का सही तरीका

घी में छिपा है Face care का अनेक राज , जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का सही तरीका

घी जो की हमारे सेहत के लिए   काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लोग खाने के साथ इसे पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी जितना ही  हमारे हैल्थ के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारे स्किन के लिए भी फायदेमंद है। चलिये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे इसके फायदे घी में विटामिन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है । इसीलिए चेहरे पर घी लगाने से कई अद्भुत फायदे मिल सकते हैं। यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे रूखापन कम होता है और आपकी त्वचा में एक स्वस्थ चमक आती है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

घी जो की हमारे सेहत के लिए   काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लोग खाने के साथ इसे पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी जितना ही  हमारे हैल्थ के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारे स्किन के लिए भी फायदेमंद है। चलिये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे इसके फायदे

पढ़ें :- Broccoli and cabbage health tips : ब्रोकली और पत्ता गोभी सेहत के लिए फायदेमंद  ,  वजन कम काने के साथ भरपूर पोषण में असरदार

घी में क्या क्या पाया जाता है

घी में विटामिन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है । इसीलिए चेहरे पर घी लगाने से कई अद्भुत फायदे मिल सकते हैं। यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे रूखापन कम होता है और आपकी त्वचा में एक स्वस्थ चमक आती है। घी रूखी और परेशान त्वचा को आराम देने, काले घेरों और आँखों के नीचे की सूजन को कम करने, और यहाँ तक कि दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मददगार हो सकता

स्किन पर घी लगाने से मिलते हैं ये  फायदे

  • मॉइस्चराइजिंग: घी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। घी में पाए जाने वाले विटामिन और फैटी एसिड त्वचा की रंगत और बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। इससे आपके त्वचा सुंदर  दिखेगा।
  • झुर्रियों को कम करता है: घी विटामिन A, D, E और K से भरपूर होता है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो कोलेजन को बढ़ाने के लिए जाना जाता है, जो झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद कर सकता है। यही नही ये डार्क सर्कल को भी  खंत्म करता है।
  • दाग-धब्बों को कम करता है: घी समय के साथ दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है।

लगाने का तरीका

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

आप किसी बर्तन में थोड़ा था घी लीजिये उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से धीरे धीरे मालिश करें । खासकर आप ये काम रात में सोते वक़्त करें  जिससे आपको चेहरा सुबह धोना पड़े। ये अगर  तुरंत लगाकर धुल देंगी तो बेस्ट रिजल्ट नही मिल पाएगा ।

 

 

 

 

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...